१८ को होगा श्री नानामहाराज तराणेकर का सपाद जन्मशताब्दी समारोह

पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर :- श्री शांतिपुरुष सेवा संस्थान की ओर से श्री चैतन्यानंद सरस्वती नानामहाराज तराणेकर की 125 वी जन्मशताब्दी समापन समारोह १८ – १९ नवम्बर २०२३ को आयोजित किया गया है। इस दो दिवसीय समारोह में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गयाहै। समारोह की जानकारी पत्रपरिषद में श्री शांतिपुरुष सेवा संस्था के अध्यक्ष बाबामहाराज तराणेकर ने दी।
१८ नवंबर को रेशीमबाग स्थित कविवर्य सुरेश भट सभागृह में शाम ४.३० बजे होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबामहाराज तराणेकर करेंगे। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय त्रिपदी परिवार के कार्य के बारे में चित्रफित प्रदर्शित की जाएगी। रात 8 बजे कार्तिक कला अकादमी इंदूरद्वारा ‘अमृतस्य नर्मदा’ ये नृत्यनाटिका प्रस्तुत की जायेगी।
१९ नवंबर को शंकरनगर चौक स्थित मूकबधिर संस्था में सुबह ८.३० बजे श्री सद्गुरू मूर्ती का महाभिषेक किया
जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प.पू. बाबामहाराज तराणेकर करेंगे तथा प्रसिद्ध होमिओपॅथ डॉ. विलास
डांगरे, सयाजी विद्यापीठ वडोदरा के संस्कृत, पाली एवं प्राकृत भाषा विभाग की अध्यक्ष डॉ. श्वेता जेजुरीकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगी. इस कार्यक्रम में राजेंद्र बेनोडेकर के लिखे मागोवा: प्राचीन भारताचा’ पुस्तक का विमोचन किया जाएगा। तत्पश्चात श्रीदर्शन समारोह एवं महाप्रसाद का कार्यक्रम होगा। समारोह में बडी संख्या में सहभाग लेके इसका लाभ लेने का आवाहन श्री शांतीपुरुष सेवा संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव हिंगवे ने किया है।
पत्र परिषद में संस्थान के अध्यक्ष बाबा महाराज तराणेकर, राजीव हिंगवे और संस्थान के सभी ट्रस्टी तेजस तराणेकर, तारक तराणेकर, चंद्रकांत गुंजीकर, संजय पाठक, प्रदीप सराफ उपस्थित थे।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है