क्राइम ब्रांच की छापेमारी में 41 लाख की विदेशी शराब बरामद

पुलिस की रडार पर अवैध शराब बिक्री रैकेट
पीआर न्यूज ब्यूरो, नागपुर, दिनांक :- 05 नवंबर 2023
नागपुर शहर अपराध शाखा के उपायुक्त ने अपराध शाखा 5 की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से अवैध बिक्री के लिए रखे गए शराब के स्टॉक को जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 41 लाख 64 हजार बताई जा रहीं है। जब्त शराब के बारे में जानकारी देते हुए अपराध शाखा के उपायुक्त मुमक्का सुदर्शन ने बताया कि अपराध शाखा के यूनिट क्रमांक 5 के कांस्टेबल रोनाल्डो एंथोनी को गुप्त सूचना के अनुसार घटना की जानकारी मिली थी। ऑटो से अवैध रूप से बिक्री के लिए विदेशी शराब लाकर इकट्ठा किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी जांच के जरिए तलाश की गई। तब पता चला कि उक्त ऑटो चालक कपिलनगर थाना क्षेत्र के एक घर से अवैध विदेशी शराब ले जा रहा है।
नागपुर शहर के कपिल नगर में जाल बिछाकर एनआईटी क्वार्टर बी/41 पर छापा मारा गया। वहां ऑटो रिक्शा चालक अतुल विजय भालाधरे उम्र 37 अवैध शराब के साथ रंगेहाथ पाया गया। उसके पास से विभिन्न कंपनियों की 2,49,720/- रूपये की अवैध शराब का स्टॉक मिला। जब आरोपी अतुल विजय भालाधरे से उक्त शराब के बारे में पूछा गया तो उसने उक्त शराब आरोपी अशोक पंजुमल चेलानी उम्र 42, जरीपटका की होने का बताया। साथ ही उक्त आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी के बताए अनुसार विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब का अवैध स्टॉक की जप्ती कार्रवाई की गई।

पुलिस द्वारा जप्त किया गया मुद्दे माल


अपराध में फरार आरोपी ने अपने आर्थिक लाभ के लिए गिरफ्तार आरोपी अतुल विजय भालाधरे, उम्र 37 वर्ष के साथ मिलकर साजिश रची और बिक्री के लिए अवैध रूप से विदेशी शराब का स्टॉक जमा किया था। शराब की बरामदगी में कुल 41,64,010/- रूपये एवं ऑटोरिक्शा क्रमांक एमएच 31 एफबी 0247 को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी भारी मात्रा में विदेशी शराब कहां से लाए थे।
उक्त छापेमारी अभियान में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, संयुक्त पुलिस आयुक्त अश्विनी दोरजे मैडम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संजय पाटिल, पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा (डिटेक्शन) मुम्मका सुदर्शन, क्राइम ब्रांच यूनिट क्रमांक 5 (डिटेक्शन) नागपुर शहर पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे, सहायक पुलिस निरीक्षक विक्रांत धारकर, पंकज भोपाले, पुलिस उप निरीक्षक आशीष ठाकुर, राहुल रोटे, आशीष कोहले, पुलिस कांस्टेबल राजेश लाही, रोनाल्ड एंथोनी, प्रमोद वाघ, रामनरेश यादव, रामचन्द्र कारेमोरे, भीमराव बाम्बले, राजूसिंह राठौड़, महादेव चोटे एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारि उक्त कार्रवाई में शामिल हुए।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है