150 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार!

गढ़चिरोली पुलिस ने 20 लाख के मुद्देमाल जप्ती सहित की बड़ी कार्रवाई
जाफर शेख, पीआर न्यूज ब्यूरों गढ़चिरोली :-
गढ़चिरोली जिले में अवैध धंधों के साथ ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी ईन दिनों जोरों पर हैं. अवैध धंधों और नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए, जिला पुलिस अधीक्षक सक्रिय नजर आ रहे हैं. सभी अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश मिलने के बाद जांच पड़ताल तेज हो गई.
ज्ञात हो कि 23 जुलाई को एपीआई राजेश गावड़े, पुलिस थाना आसरअल्ली को गोपनीय सूचना मिली कि एक चार पहिया वाहन में छत्तीसगढ़ राज्य से मादक पदार्थ (गांजा) आसरअल्ली आ रहा है. जिसके बाद सभी अलर्ट होकर थाना आसरअल्ली से पातागुदम रोड पर फॉरेस्ट नाका के पास जाल बिछाया गया.
इसी दौरान संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन चालक ने वाहन को सड़क से नीचे उतार दिया, और एक महिला व एक पुरुष वाहन से उतर कर भागने लगे. इसके बाद जब कार की जांच की गई तो कार की पिछली डिक्की में 36 छोटे-छोटे बक्से मिले, जिसमें लगभग 150 किलो गांजा (मारिजुआना) मिला. गांजे की अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। गांजे की तस्करी में लिप्त कार एमएच 34 एएम 5501 को भी जप्त किया, जिसका अनुमानित मूल्य 5 लाख होकर कुल मुद्देमाल 20 लाख रुपये का जप्त किए जाने की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई.
मामले में पकड़े गए आरोपियों के नाम शिव विलास नामदेव और ज्योति सत्येन्द्र वर्मा, दोनों निवासी उत्तर प्रदेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच आसरअल्ली थाना प्रभारी एपीआई राजेश गावडे कर रहे हैं.

गांजे का वजन कराती पुलिस टीम

उपरोक्त कार्यवाई में जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) अनुज तारे, के मार्गदर्शन में सुहास शिंदे उपविभागीय पुलिस अधिकारी सिरोंचा के सहयोग से पुलिस स्टेशन आसरअल्ली की पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है