आतंकी पाशा पहले भी दो बार आ चुका नागपुर? पुलिस ने किए चौंकाने वाले खू्लासे !

अतुलकुमार शरारा नागपुर :- केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी को धमकी दिए जाने के प्रकरण में गिरफ़्तार आतंकी अफसर पाशा को लेकर लगातार चौकाने वाले ख़ुलासे हो रहे है. अब सामने आयी जानकरी के मुताबिक अफसर पाशा 2003 और 2004 में अपने नेटवर्क को बढ़ाने के इरादे से नागपुर आया था. इस दौरान उसने कई लोगों से मुलाकात भी की थी.
वही दूसरी तरफ एनआयए ने पाशा की कस्टडी के लिए विशेष अदालत में अपील की है. गड़करी धमकी प्रकरण का आतंकी एंगल उस समय सामने आया था जब जयेश पुजारी का आतंकी अफसर पाशा से कनेक्शन निकल कर सामने आया था.
नितिन गड़करी को धमकी दिए जाने के मामले में आरोपी जयेश पुजारी के आतंकी अफ़सर पाशा से संबंध निकल कर सामने आये. जिसके बाद यह सारा प्रकरण देश की सुरक्षा से जुड़ गया. पुजारी के ही साथ पाशा अब नागपुर पुलिस की गिरफ़्त में है. शनिवार को नागपुर पुलिस ने आतंकी अफ़सर पाशा को गिऱफ्तार कर फ़्लाइट से नागपुर लाया था. इसके बाद शुरू जांच में कई चौकाने वाली जानकारियां निकल कर सामने आयी है, जो नागपुर की सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. जानकारी के मुताबिक पाशा का इस मामले से इतर पहले से नागपुर कनेक्शन है. वो वर्ष 2003 और 2004 में नागपुर आया था. इस दौरान उसने नागपुर में कई लोगों से मुलाकात की थी. इस मामले और शुरू जांच की जानकारी देते हुए नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया की’ पाशा के कुछ साल पहले नागपुर आने की जानकारी सामने आयी है लेकिन वो यहाँ किससे मिला था कहा और कितने दिन रुका था यह अभी पता नहीं चला है लेकिन इस मामले में और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना है. पुलिस आयुक्त ने बताया की यह मामला अब नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के पास है. जिस वजह से उनकी टीम भी जांच करेगी. लेकिन इस मामले में बेलगाम की जेल में बंद कई आरोपियों की जांच अब शुरु हो गई हैं.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है