कांबले हत्याकांड में दो को उम्रकैद

एक नाबालिग को तीन साल की कैद
पीआर न्यूज, नागपुर :- शहर के चर्चित कांबले परिवार हत्याकांड मामले में शुक्रवार को जिला एव सत्र न्यायालय ने फैसला सुना दिया है। अदालत ने आरोपी गणेश शाहू,  उसकी पत्नी गुड़िया शाहू और एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को दोषी करार दिया है। अदालत ने दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं नाबालिग को तीन साल की कैद सजा सुनाई गई है। न्यायाधीश एस.बी. गावंडे की कोर्ट ने यह सजा सुनाई। 
गौरतलब रहे कि, फरियादी रविकांत कांबले की माता उषा कांबले का गणेश शाहू और उसकी पत्नी गुड़िया शाहू से बिसी के पैसो को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते शाहू दम्पति ने अन्य नाबालिग के साथ मिलकर 17 फरवरी 2018 को उषाताई और डेढ़ वर्ष की नाती राशि काम्बले की निर्मम हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपियों ने उनके शवों को एक बोरी में डालकर घर के पास ही स्थित एक नाले में डाल कर ठिकाने लगा दिया था।
अदालत के फैसले से संतुष्ट 
वहीं अदालत के निर्णय पर फिर्यादी रविकांत कांबले ने संतोष जताया है। रविकांत ने कहा, “अदालत ने इस हत्याकांड पर जो निर्णय लिया है। उससे हम संतुष्ट है। जिस तरह से मेरे माँ और बेटी की हत्या की गई थी उसके लिए आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए थी। वहीं अदालत ने भी ऐसा ही आदेश दिया। इसी के साथ कांबले ने जांच के लिए नागपुर पुलिस और न्याय दिलाने के लिए सरकारी अधिवक्ता उज्ज्वल निकम का भी धन्यवाद किया है।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है