शहर से कम नहीं पाटनसावंगी ग्रामपंचायत, सरपंच सौ रोशनी सुधीर ठाकरे के कार्यों ने गांव का बढ़ाया मान…

पीआर न्यूज, पाटनसावंगी – नागपुर :- नागपुर जिले के सावनेर तहसील स्थित ग्रामपंचायत पाटनसावंगी में वर्तमान सरपंच सौ रोशनी सुधीर ठाकरे ने अपने सभी सदस्यों एवं उपसरपंच के सहयोग से पाटनसावंगी गांव के सर्वांगीण विकास के लिए अपने पद का सदुपयोग करते हुए विकास योजनाओं पर काम कर पाटनसावंगी क्षेत्र को विकसित किया हैं. विधायक सुनीलबाबु केदार का स्थानीय गांव पाटनसावंगी होकर उनकी विशेष कृपादृष्टि से गांव में शुद्ध पानी की उत्तम व्यवस्था, अच्छे रोड़, खेल मैदान, गाँव का सौन्दर्यीकरण साथ ही पूरे गाँव में मजबूत सीमेंट रस्ते और अंडरग्राउंड नालियां, श्मशान भूमि का सौन्दर्यीकरण, गोबरधन प्रोजेक्ट जैसे विविध आयोजनों को क्रियान्वित करने का काम ग्रामपंचायत में सरपंच ने किया हैं. गांव में घरकुल और अन्य मूलभूत कामों को करने का सरपंच सौ. रोशनी सुधीर ठाकरे ने मौका मिला है.
सरपंच सौ रोशनी सुधीर ठाकरे को विकास कामों में उप सरपंच एव निर्वाचित सदस्यों के साथ ही वर्तमान सचिव बबन शृंगारे और पाटनसावंगी वासियों का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है. ग्रामीणों को कोई भी समस्या होने पर वे सीधे ग्रामपंचायत कार्यालय में जाकर अपनी समस्यायों को हल करने के लिए सरपंच की मदत भी लेते हैं. वर्तमान समय में ग्रामपंचायत पाटनसावंगी नागपुर जिले की उन्नत ग्रामपंचायतो में से एक और सावनेर ब्लॉक की सर्वोत्कृष्ट ग्रामपंचायत में शामिल हैं. इसका श्रेय सरपंच सौ रोशनी सुधीर ठाकरे, उप सरपंच एवं सभी सदस्यों को जाता है.
साथ ही ग्रामपंचायत के अभ्यासु सचिव बबन शृंगारे और कर्मचारियों के साथ ही क्षेत्र के सुजान नागरिकों का बेहतरीन योगदान है. सरपंच सौ रोशनी सुधीर ठाकरे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए विकास कार्यो को गति देने में सक्षम साबित हो रहीं हैं.
ग्रामपंचायत की ओर से सभी ग्रामवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं गई हैं. साथ ही ग्रामपंचायत कार्यालय की ओर से ग्रामवासियों से अपील की गई है कि क्षेत्र में स्वच्छता रखे, पानी का दुरूपयोग टाले और 31 मार्च 2023 से पहले अपने घर, प्लॉट, दुकानों का बकाया टैक्स, पानी टैक्स समय पर भरकर ग्रामपंचायत को विकास कामों में सहयोग करें.

अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 7770077334

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है