चीन-दलाई लामा को लेकर अमेरिकी सांसदों ने पेश किया कानून…

एजेंसी न्यूज :- चीन से तनातनी के बीच अमेरिकी सांसदों ने अपनी तिब्बत पॉलिसी को लेकर एक कानून पेश किया है। यह कानून चीन और तिब्बत के बीच बातचीत शुरू करने की अमेरिकी नीति को मजबूत करता है। सांसदों के एक द्विदलीय समूह ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और और सीनेट में इस कानून को पेश किया है।
यह कानून तिब्बती लोगों की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण तिब्बत पर उनके मतभेदों का समाधान करने की दिशा में पेश किया गया है। दावा किया गया है कि यह कानून तिब्बतियों और चीन के बीच वार्ता के माध्यम से शांतिपूर्वक मतभेदों को हल करने के दीर्घकालिक अमेरिकी सरकार के लक्ष्य को मजबूत बनाता है।
2010 से दलाई लामा और चीनी अधिकारियों के बीच नहीं हुई बातचीत
अमेरिकी सांसद जिम मैकगवर्न ने कहा, अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत तिब्बती लोग भी अपने अधिकारों को पाने के हकदार हैं। उनके अधिकारों को चीनी सरकार ने बाधित कर रखा है। उन्होंने कहा, यह कानून चीन और दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के बीच बातचीत शुरू करना चाहता है। बता दें, एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2010 के बाद से कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है और चीनी अधिकारियों ने दलाई लामा से आगे की बातचीत की शर्त के रूप में अनुचित मांग करना जारी रखा है।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है