ईजतेमाई शादियों में 25 जोड़ो के सामुहिक निकाह…

देसाईगंज (वडसा) प्रतिनिधि :- मुस्लिम जमात की जानीब से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 दुल्हा दुल्हन‌ का सामुहिक निकाह संपन्न हुआ. इस इज्तेमाई शादीयों में गडचिरोली ,गोंदिया, चंद्रपुर, भंडारा, नागपुर, जिल्हे के दुल्हा दुल्हन शामील हुवे थे. समारोह में बड़ी तादात के साथ लोग शादी में शामिल होकर नव जोड़ो को सफल जिवन के लिए शुभकामनाएं दीं. मुस्लिम जमात वडसा की जानीब से दुल्हा दुल्हन को ज़रुरत का सामान दिया जाता है, जैसे पारिवारिक जीवन के रोजमर्रा उपयोग के बर्तन, किचन का सभी सामान दिया जाता है. पिछले 12 वर्षों से इस इज्तेमाई शादीयों का आयोजन किया जा रहा है. य़ह शादियां जनवरी के 25 तारीख को 25 निकाह के साथ ही अब तक 302 इज्तेमाई शादीयां हो चुकी है.
इज्तेमाई शादीयों के आयोजक हाजी बशीर अहेमद कुरेशी के सौदागर ग्राउंड पर शादीयों का आयोजन किया गया था. तकरीबन 30 हज़ार लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर समारोह की शान बढ़ाई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हाजी बशीर अहेमद कुरेशी और मदीना मस्जिद के सदर खलील खां पठान, जामा मस्जिद के सदर आरिफ पटेल, सलाम भाई, सय्यद कलीमुदीन, पुर्व नगर सेवक सय्यद आबीद अली, निसार अहमद, मजीद खां एमके बबना कुरेशी, बरकत का पठान, नाज़ीम शेख,मकसुद भाई, पुर्व नगर सेवक आरिफ खानानी, और वडसा शहर के नौजवानों ने बड चढ़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया.

उपस्थित जनसमुदाय नव जोड़ों के लिए दुआ करते हुए
न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है