नागपुर का नया डॉन बनने चला रंगूनवाला परिवार? बंधुओं के बाद पिता पर भी मामला दर्ज…

तहसील थाने में दो मामले, लगातार सामने आ रहे हैं पीड़ित
पीआर न्यूज, नागपुर :- हफ्ता वसूली और धमकी देकर करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करने वाले कुख्यात रंगूनवाला बंधुओं के पिता के खिलाफ भी तहसील पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं. बेटों के बाद पिता आरिफ की भी सच्चाई सामने आने से कई लोगों की मुसीबतें बढ़ गई है.
ज्ञात हो कि हरीश और उसका भाई झैन पुलिस की हिरासत में है. उनके खिलाफ सदर थाने मैं 3 मामले दर्ज हुए हैं. ताजा दोनों प्रकरण दुकान खाली कराने तथा उगाही के हैं. सादिकाबाद कॉलोनी मनकापुर निवासी असद अली की सेंट्रल एवेन्यू के भगवाघर चौक पर क्राउन वाँच रिपेयरिंग और स्टेशनरी है. असद के पिता नहीं हैं.
दुकान फिरोज नामक व्यक्ति से किराए पर ली थी. 70 हजार में दुकान खरीदने का सौदा भी किया था लेकिन जगह को लेकर दीवानी विवाद होने से रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी. इसी जमीन को लेकर आरिफ रंगुनवाला ने दीवानी न्यायालय में केस किया था. यह केस चल रहा है. अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद आरिफ दुकान खाली कराने के लिए असद को काफी समय से धमका रहे थे. असद ने 5 दिसंबर को आरिफ के खिलाफ तहसील थाने में शिकायत दर्ज कराई.
7 दिसंबर की रात 8:30 बजे आरिफ अपने बेटे हैरिस और जैन के साथ असद की दुकान पर आया और जान से मारने की धमकी दी. असद सोमवार को आला अधिकारियों के पास पहुंचे. इसके बाद उनकी शिकायत पर तहसील पुलिस ने आरिफ और उनके दोनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं लोधीपुरा निवासी मो. सफर को भी धमकाने के प्रकरण में पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

सबूत जुटाने में ‘टाइम पास’
सूत्रों के अनुसार इस प्रकरण में पुलिस बेहद ढिलाई से काम कर रहे हैं. इसी वजह से आरोपी बंधुओं द्वारा बनाई गई कई महिलाओं की क्लिपिंग को गायब कर दिया गया है. गिरफ्तारी के बाद तक क्लिपिंग आरोपियों के घर में थी. पुलिस ने क्लिपिंग और दूसरे सबूत जप्त करने में तत्परता नहीं दिखाई. आरोपियों से जुड़े लोगों के सबूत नष्ट करने का पता चला है. अब देखना होगा कि कार्यवाई कैसे होती हैं, जांच के आधार पर ही कड़ी कार्रवाई निर्भर हैं.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है