सरपंच संदीप सावरकर ने लिया गटग्रामपंचायत मानापुर – भोजापुर के सर्वांगीण विकास का संकल्प…!

पीआर न्यूज, रामटेक :- नागपुर जिले के रामटेक तहसील स्थित गट – ग्रामपंचायत मानापुर – भोजापुर में वर्तमान सरपंच संदीप सावरकर अपने सभी सदस्यों एवं उपसरपंच भारत अड़कने के सहयोग से गांव के सर्वांगीण विकास के लिए सबका साथ-सबका विकास योजनाओं पर काम कर रहे हैं. सरपंच पद पर विराजमान होते ही संदीप सावरकर ने गाँव के सर्वांगीण विकास की शपथ ली थी तभी से गांव में शुद्ध पानी की उत्तम व्यवस्था, अच्छे रोड़, खेल मैदान, गार्डन, लायब्रेरी, गाँव का सौन्दर्यीकरण, पांदन रस्तों के साथ ही पूरे गाँव में मजबूत सीमेंट रस्ते और अंडरग्राउंड नालियां, तालाब का खोलीकरण एव सौंदर्यीकरण, श्मशान भूमि का विस्तार एव सौन्दर्यीकरण करने, घरकुल जैसे मूलभूत कामों को करने का संदीप सावरकर ने प्रण लिया है.
इसी के तहत आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में ग्रामपंचायत के प्रांगण में ग्रामीणों की उपस्थिति में सरपंच संदीप सावरकर ने गांव के बच्चों को खेल सामग्री वितरित की. साथ ही सातवी कक्षा में पढ़ने वालीं बालिकाओं को स्कूल आने जाने के लिए साइकिल वितरित की गई हैं.
ऐसे ही गांव के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सरपंच संदीप सावरकर को विकास कामों में गांववासियों का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है. ग्रामीणों को कोई भी समस्या होने पर वे सीधे तौर पर सरपंच संदीप सावरकर के घर एव ग्रामपंचायत कार्यालय में जाकर अपनी समस्यायों को हल करने के लिए सरपंच की मदत भी लेते हैं. आने वाले समय में गट – ग्रामपंचायत मानापुर – भोजापुर नागपुर जिले की उन्नत ग्रामपंचायतो में से एक होंगी ऐसी सोच सरपंच संदीप सावरकर रखते हैं और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए विकास कार्यो को गति देने में सक्षम साबित हो रहे हैं.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है