सह सचिव पद पर स्मिता चौधरी को जिताये डीबीए में निष्पक्षता पाए…

प्रदीप सूर्यवंशी पीआर न्यूज, नागपुर :- एडवोकेट स्मिता चौधरी ने डीबीए के 9 दिसंबर 2022 को होने वाले आम चुनाव में सह सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) पद पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. गवर्नमेंट लॉ कॉलेज नागपुर से एलएलबी करने के बाद एडवोकेट स्मिता चौधरी ने 2014 में बतौर लॉयर अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी. सिविल एव फॅमिली केसेस में मजबूत पकड़ के लिये जाना – पहचाना नाम बन चुकी एडवोकेट स्मिता चौधरी अपने लॉ करियर के शुरुआती दौर से वे सिस्टम में बदलाव के बारे में सोचने लगी थी. एडवोकेट स्मिता चौधरी जिला न्यायालय के विधि एव न्याय प्राधिकरण में रिटर्निग लॉयर एव पैनल एडवोकेट के रूप में कार्यरत होकर अपनी सेवाएं दे रही है.
स्मिता चौधरी के मुताबिक नागपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट परिसर एव बार में कुछ मूलभूत बदलावों की जरूरत है, जिसे डीबीए के माध्यम से आसानी से हल किया जा सकता है. स्मिता के मुताबिक नागपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले सभी वकीलों को बैठने की व्यवस्था, कैन्टीन में वाजिब दर में भरपेट खाना, वाशरूम के साथ ही पुरुष एव महिलाओं के लिए अलग – अलग चेंजिंग रुम की व्यवस्थाओं की ओर प्राथमिकता से ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही वकीलों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले बैग, फाइल एव स्टेशनरी रखने के लिए उन्हें लॉकर सुविधा प्रदान करना जरूरी है. उपरोक्त सभी बेसिक नीड़ हैं जो हर हाल में पूरा किया जाना चाहिए इसके अलावा बुजुर्गों के लिये व्हीलचेयर की व्यवस्था उपलब्ध कराना जरूरी है.
उनके अनुभव के आधार पर स्मिता मानतीं हैं कि जूनियर वकीलों को बेहतर प्रैक्टिस सीखने के लिए सीनियर लॉयर मिले इसके लिए उन्हें इनरोलमेंट करना होता है ठीक उसी तरह सीनियर को भी इनरोलमेंट करना अनिवार्य करने पर निवासी क्षेत्र वार जूनियर सीनियर की टीम बन सकती है जिससे जूनियर को ज्यादा से ज्यादा समय प्रैक्टिस करने के लिए मिलेगा. जिससे भविष्य में अच्छे वकीलों के साथ ही अच्छे जजेस भी न्यायपालिका को मिलेंगे जिसका अच्छा रिज़ल्ट सोसायटी को मिल सकता है.
साथ ही लॉ प्रैक्टिस के दौरान शुरुआत के 10 साल तक सभी को स्टैंफंड एव 60 की उम्र के बाद सरकारी कोष से पेंशन योजना लागू करवाने के लिए सरकार को डीबीए की ओर से डेपुटेशन देकर उसे मंजूर कराने के लिये एडवोकेट स्मिता चौधरी ने अपनी कटीबद्दता दर्शाई हैं. डीबीए चुनाव में एडवोकेट स्मिता चौधरी का सीरियल नंबर 2 हैं जिसके सामने मोहर लगाकर उन्हें बहुमत से जिताने की अपील एडवोकेट स्मिता चौधरी ने सभी मतदाताओं से की हैं. ताकि वे अपने बुलंद इरादों को अस्तित्व में साकार कर सके.


अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है