संघर्षमय जिवन की कामयाबी से DBA में एग्जेक्युटिव मेंबर बनेंगे एडवोकेट सुदीप मेश्राम…

प्रदीप सूर्यवंशी पीआर न्यूज, नागपुर :- नागपुर जिला बार असोसिएशन की कार्यकारिणी के आम चुनाव 9 दिसंबर 2022 को प्रस्तावित हैं. डीबीए में अध्यक्ष – उपाध्यक्ष के साथ ही एग्जेक्युटिव मेंबर के 9 पदों के लिये चुनाव होने हैं. डीबीए के प्रशासनिक कार्यो को बहुमत से पारित कराने के लिये एग्जेक्युटिव मेंबर ही महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं. इसी वज़ह से एडवोकेट सुदीप मेश्राम ने एग्जेक्युटिव मेंबर पद पर चुनाव में जितने का मानस बनाकर नॉमिनेशन फाइल किया है. एड. सुदीप मेश्राम मृदुभाषी एव सरल स्वभाव के व्यक्ति है, यही वजह है कि वे समाजकार्य में यकीन रखते हैं. पीड़ितों के न्याय हित में अपनी आवाज हमेशा ही बुलंद करते हैं. सुदीप का मानना है कि डीबीए में कुछ खामियां हैं जिसे दूर करना एव सभी वकील साथियों को सुरक्षा, सुविधा एव प्रतिष्ठा दिलाना उनके जिवन का एकमात्र उद्देश्य हैं. एड. सुदीप मेश्राम का एग्जेक्युटिव मेंबर पद के लिए चुनावी सिरियल नंबर 15 है जिसे डीबीए मतदाताओं को अपनी प्रथम पसंदी दर्शाते हुए मोहर लगाकर बहुमत से जीताना है. वैसे तो एड. सुदीप मेश्राम सभी मतदाताओं की पहली पसंद बन गए और डीबीए मतदाताओं का जबरदस्त प्रतिसाद उन्हें मिल रहा हैं. जिसके चलते नागपुर जिला डिस्ट्रिक्ट बार असोसिएशन के अगले एग्जेक्युटिव मेंबर पद पर चुनाव जितने कि उनकी प्रबल संभावना जताई जा रही है.

अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है