युवा ग्रैजुएट फोरम का पैनल सीनेट चुनाव में जीत के करीब…

पीआर न्यूज, नागपुर :- नागपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत सीनेट सदस्यों के 10 स्नातक सीटों के लिए होने वाले चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी युवा ग्रेजुएट फोरम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. फोरम ने इस चुनाव में सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसमे महिला रिजर्व कटेगरी से चुनाव लड़ रही प्रत्याशी रंजना संभाजीराव सुरजुसे एवं एससी रिजर्व कटेगरी से मैदान में उतरे सचिन शंकर मेकाले के साथ अन्य उम्मीदवार भी संघठन की ओर से प्रत्याशी हैं. रंजना एवं सचिन ने मीडिया को दिये अपने व्यक्तिगत इंटरव्यू में युवा ग्रैजुएट फोरम की ओर से जारी वचनपत्र के बारे में जानकारी दी. युवा ग्रैजुएट फोरम की ओर से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद से चुनाव प्रचार में जुटे रंजना एवं सचिन ने मीडिया को दी जानकारी में बताया कि चुनाव जीतकर आने के बाद किये जाने वाले कार्यों पर आधारित वचनपत्र – घोषणापत्र उन्होंने मीडिया के माध्यम प्रस्तुत किया है.
उम्मीदवारों ने बताया कि उनका संगठन युवा ग्रैजुएट फोरम अतुल खोब्रागडे के नेतृत्व में बीते कई वर्ष से नागपुर विवि में विविध विषयों को उठाता रहा है. युवा ग्रैजुएट फोरम की ओर से उम्मीदवारों ने कहा कि अगर चुनाव में फोरम की जीत होती है, तो विवि के इतिहास में पहली बार स्वतंत्र ‘विकास प्रारूप’ तैयार किया जाएगा. विवि के वर्ष 2022 के 547 करोड़ रुपए के बजट को देखते हुए इसका सही उपयोग कर विवि का सर्वागिण विकास हो, इसके लिए संगठन प्रयत्नशील रहेगा. विवि में कई डिग्रीधारक पीएचडी और नेट- सेट उत्तीर्ण करने के बाद भी कांट्रैक्ट या अन्य अस्थाई पद्धति पर काम करने को विवश है. चुनाव जितने पर संगठन राज्य सरकार से स्थाई पद भर्ती की मांग करेगा. साथ ही अन्य कर्मचारियों की भर्ती के लिए भी प्रयत्नशील- रहेगा. साथ ही विवि में रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम शुरू करने, स्पर्धा परीक्षा केंद्र स्थापित करना, छात्रावासों की संख्या में इजाफा करते हुए छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जाएगा.
रिजर्व कटेगरी से उम्मीदवार ने सभी सीनेट मतदाताओं से बदलाव के लिये वोट करने की अपील की है. महिला रिजर्व कटेगरी से चुनाव लड़ रही प्रत्याशी रंजना संभाजीराव सुरजुसे एवं एससी रिजर्व कटेगरी से प्रत्याशी सचिन शंकर मेकाले ने सभी सीनेट मतदाताओं से वोट करते समय युवा ग्रैजुएट फोरम के रिजर्व कटेगरी के उम्मीदवारों को पसंती क्रम 1 देकर युवा ग्रैजुएट फोरम के ओपन कटेगरी के अन्य उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा उम्मीदवार को 1,2,3,4,5, के पसंती क्रम में बैलेट पेपर से वोट करने की अपील की है.

अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है