बुरी तरह से पीट रहीं फिल्में, लीड एक्टर की फीस भी नहीं कमा पा रहीं बॉलीवुड फिल्में – पढ़ें 5 सुपरस्टार का रिकॉर्ड

पीआर न्यूज बिजनेस ब्यूरों, मुंबई :- बॉलीवुड के लिए यह साल अच्छा नहीं रहा. इक्का दुक्का फिल्मों को छोड़ दें तो अधिकतर फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा. दिलचस्प यह है कि यह साल दिग्गज सितारों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. अक्षय कुमार, अजय देवगन, ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस की खिड़की पर बुरा हश्र हुआ है. यही नहीं, अकसर बॉलीवुड सितारों की फीस को लेकर बड़ी सुर्खियां बनती हैं और इनकी फीस इन सितारों के कद को तय भी करती है. हालांकि आधाकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जाता है, लेकिन आईएमडीबी वेबसाइट ने जरूर इनकी फीस की ओर इशारा किया है. लेकिन इस साल यह साफ हो गया है कि स्टार पावर भी फिल्मों को बचाने में कामयाब नहीं रही हैं. इस बात का इशारा इन फिल्मों का कमाई से लग जाता है क्योंकि यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लीड एक्टर की फीस जितना भी कमा पाने में असफल रही हैं. यह बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के लिए एक बड़ा झटका है.
आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के पांच सुपरस्टार्स की फिल्मों की कमाई और उनकी फीस पर…

1. अजय देवगन की फीस लगभग 60-125 करोड़ रुपये तक हैं लेकिन उनकी फिल्म – थैंक गॉड ने कुल 31 करोड़ रुपये कमाए और रनवे 34 ने सिर्फ 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

2. अक्षर कुमार की फीस लगभग 70 – 115 करोड़ तक हैं लेकिन उनकी फिल्म राम सेतु ने कुल 59 करोड़ रुपये की कमाई की और बच्चन पांडेय ने कुल 50 करोड़ रुपये कमाए थे. रक्षा बंधन ने लगभग 45 करोड़ रुपये की कमाई की है.

3. ऋतिक रोशन की फीस लगभग 75-100 करोड़ रुपये तक है लेकिन उनकी फिल्म – विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये की कमाई की.

4. रणबीर कपूर की फीस लगभग 60-75 करोड़ रुपये तक हैं लेकिन उनकी फिल्म – शमशेरा ने 43 करोड़ रुपये कमाए.

5. रणवीर सिंह की फीस लगभग 30-45 करोड़ रुपये तक है लेकिन उनकी फिल्म – जयेशभाई जोरदार ने 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
उपरोक्त डेटा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और मीडिया रिपोर्ट पर आधारित हैं.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है