चीन का रॉकेट अंतरिक्ष में हुआ नियंत्रण से बाहर, धरती पर कभी भी गिर सकता है!

एजेंसी न्यूज ब्यूरों :- चीन के एक रॉकेट बूस्टर ने दुनिया की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यह रॉकेट बूस्टर अंतरिक्ष में नियंत्रण से बाहर हो गया है, जो किसी भी समय धरती पर गिर सकता है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि यह किस समय और कहा गिरेगा, लेकिन अंतरिक्ष विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेज गति धरती की ओर बढ़ रहा है और शुक्रवार या शनिवार तक कहीं भी क्रैश कर सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने बताया कि इस रॉकेट के टुकड़े भारत, अमेरिका, चीन, दक्षिण पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के कुछ हिस्सों में गिर सकते हैं। स्पेन ने तो इसके खतरे को देखते हुए अपना एयरपोर्ट बंद किया है। स्पेन का कहना है कि स्पेनिश एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने तेइस टन के चीनी रॉकेट के मलबे को अपने देश से गुजरते हुए नोटिस किया है।
चीन के इस रॉकेट का वजन करीब 23 टन है और ऊंचाई 59 फुट है। यह रॉकेट किसी शहर या क्षेत्र में गिरता है तो बड़े स्तर पर तबाही मचा सकता है। इस रॉकेट को 31 अक्तूबर को लॉन्च किया गया था। यह लॉन्ग मार्च 5बी का कोर बूस्टर है। इस रॉकेट की मदद से तियांगोंगे स्पेस स्टेशन के लिए एक एक्सपेरिमेंटल लेबोरेटरी मॉड्यूल को स्पेस में भेजा जाएगा।
वहीं, चीनी रॉकेट बूस्टर अंतरिक्ष में बेलगाम होने पर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि चीन के अंतरिक्ष अधिकारियों ने इस खतरे को पैदा किया है। नासा ने पहले भी कई बार चीन की इन हरकतों को गैर-जिम्मेदाराना बताया है। चार साल में ऐसा दूसरी बार है, जब चीनी रॉकेट का मलबा धरती पर गिर सकता है।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है