इस्राइल में फिर नेतन्याहू सरकार के आसार…

एजेंसी न्यूज ब्यूरों :- इस्राइल में सत्ता की कमान फिर पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के हाथ में आती दिख रही है। उन्होंने आज दावा किया कि उनकी लिकुड पार्टी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। इस्राइल में लगभग 70% वोटों की गिनती हो चुकी है। पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि उनकी दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी शानदार जीत की ओर बढ़ रही है। नेतन्याहू की परंपरागत लिकुड पार्टी को सहयोगियों के साथ संसद में बहुमत मिलने के आसार हैं।
एग्जिट पोल में 120 सदस्यीय इस्राइली संसद में नेतन्याहू की पार्टी को 61-62 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया था। बहुमत के लिए यह पर्याप्त है। एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री यायर लैपिड के नेतृत्व वाले गुट को 54-55 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। इस्राइल में जिस दल को ज्यादा वोट मिलते हैं, वह सरकार बनाता है। आनुपातिक प्रतिनिधित्व की व्यवस्था है, यानी जिस दल को जितने वोट उतनी सीटें मिलती हैं।
चार साल में पांचवी बार हुए चुनाव
इस्राइल की सियासत में लंबे समय से उठापटक जारी है। करीब 18 माह पहले नेतन्याहू ने पीएम पद छोड़ना पड़ा था। देश में चार साल से भी कम समय में पांचवीं बार चुनाव हो रहे हैं। नेतन्याहू ने फिलहाल अंतिम नतीजे आने तक इंतजार करने की बात कही है।
12 साल प्रधानमंत्री रह चुके नेतन्याहू
इससे पहले नेतन्याहू 12 साल प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वे इस्राइल में सबसे लंबे कार्यकाल वाले पीएम बन चुके हैं। उन्होंने जून 2021 में सत्ता छोड़ी थी। मध्यमार्गी लैपिड उदारवादियों, दक्षिणपंथियों और अरब पार्टी के गठबंधन ने उनकी सरकार को परास्त कर दिया था। इस्राइल में अरब लोगों के वोट निर्णायक भूमिका में रहते हैं, लेकिन इस बार ये 20 फीसदी वोट तीन पार्टियों में बंट गए। इसलिए नेतन्याहू और उनकी पार्टी की जीत तय मानी जा रही है।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है