सरपंच सविताताई बोरकर के नेतृत्व में ग्रामपंचायत विहिरगांव ने किया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास…

पीआर न्यूज, नागपुर :- नागपुर पंचायत समिति ब्लॉक की विहिरगावं ग्रामपंचायत में निर्वाचित सरपंच सौ. सविताताई संजय बोरकर एव उपसरपंच नारायणराव कापसे ने सभी सदस्यों को साथ लेकर सचिव सुधाकर हरले के अनुभव का बेहतर इस्तेमाल करते हुए गांव का सर्वांगीण विकास किया है. शायद यह देश का पहला गांव होगा जहां गांव की सुरक्षा के लिये सीसीटीवी सर्विलांस से गांव को सुरक्षित किया गया है. सरपंच सविताताई ने कोरोना का काल होते हुए भी क्षेत्र में विकास को रुकने नहीं दिया. आने वाले समय में क्षेत्र को पूर्ण रूप से विकसित कर शहर के मुकाबले में बराबरी पर लाने एवं विकास का सपना देखने वाली सच्ची समाजसेवी सरपंच सौ. सविताताई संजय बोरकर जैसे जुझारू नेताओं के प्रबल इच्छाशक्तियों के चलते ही क्षेत्र में विकास संभव होता है. जनता ऐसे सच्चे और अच्छे ईमानदार लोगों को राजनीति में बार बार मौका देतीं रहती है.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है