वरठी थाने में चोर से सांठगांठ कर, बिना कार्यवाही के छोड़ने पर पांच पुलिसकर्मी निलंबित !

पीआर न्यूज, भंडारा :- पुलिस अधीक्षक भंडारा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भंडारा के वरठी पुलिस थाने के तहत चोरी की घटना में पकड़े गए एक शातिर चोर को बिना कार्यवाही किए छोड़ना भंडारा पुलिस को महंगा पड़ गया. इस मामले में भंडारा जिला पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
क्या है मामला
13 अक्टूबर की रात 2 बजे रूपेश गडवे और आशीष मोहटूरे कोजागिरी कार्यक्रम खत्म कर अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने अपने घर की एक दीवार से एक अज्ञात व्यक्ति को कूदते हुये देखा. रूपेश और आशीष दोनों ने शक के आधर पर घर से निकलने वाले चोर का पीछा करके जब उसे पकड़ा तो उसके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ. इस चोर की जानकारी रुपेश और आशीष ने वरठी पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सुबोध वंजारी को दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने चोर को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कार्यवाही न करते हुए ‘कारोबार’ कर मामले में लापरवाही बरती और चोर को खानापूर्ति कर छोड़ दिया.
पकड़े गए चोर का नाम शेखर गुलाब मेश्राम है और उसके खिलाफ पूर्व में कई अपराध दर्ज हैं. इस चोर को पकड़ने वाले रूपेश गडवे और आशीष मोहतूरे अगले दिन थाने गए और उन्होंने पूछताछ की तो उन्हें पता चला की चोर को छोड़ दिया गया. पुलिस की कार्यप्रणाली से स्थानीय नागरिकों में रोष था, जिससे मामला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा. पुलिस अधीक्षक भंडारा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कांस्टेबल राजेश बाबरे, सहायक फौजदार गंगाधर कांबले, कांस्टेबल बकीराम शेंडे, कांस्टेबल रेहान पठान, नायक सिपाही प्रेमनाथ दोरले ऐसे पांच पुलिसकर्मियों को जाँच के बाद निलंबित कर दिया हैं. अब मामले में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जांच जारी है.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है