गरीबी भी सपनों के आगे झुक गई, यूपीएससी पास कर पल्लवी ने नई राह बनाई…

गोपाल पाटिल, पीआर न्यूज अमरावती :- अमरावती के लिये गर्व का दिन था जब केंद्रीय लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने परीक्षा के परिणाम जाहिर किये. यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में अपने दृढ़ निश्चय से बड़ी सफलता हासिल करने वाली अमरावती निवासी पल्लवी देवीदास चिंचखेड़े का नाम था. पल्लवी ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 63वां रैंक हासिल किया है. एक गरीब परिवार की लेकिन जिद्दी और होनहार लड़की द्वारा यह उपलब्धि हासिल करने पर लोग उसकी दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे हैं.
एक पेंटिंग वर्कर्स – मजदूर वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखने वाली पल्लवी ने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा अमरावती के आनंद प्राथमिक मराठी स्कूल से पूरी की. आगे की पढ़ाई अमरावती के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से करते हुए बी. टेक. की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के बाद पल्लवी को एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी मिलने की जानकारी है लेकिन पल्लवी ने अपनी अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी का लालच न करते उसने नौकरी से इस्तीफा दे दिया और यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंच गई. जहां पल्लवी ने वजीराम एंड रवि इंस्टिट्यूट ऑफ आईएएस एक्जाम से कोचिंग प्राप्त की. खुद पर भरोसा एवं माता – पिता के प्रोत्साहन से पल्लवी देवीदास चिंचखेड़े ने पांच साल तक जी जान से पढ़ाई की जिसमें पल्लवी की मेहनत रंग लाई और उन्होंने यूपीएससी ‘सिविल सर्विसेज मेन’ परीक्षा 2021 पास कर ली. आरक्षित सूची के परिणाम 10 अक्तूबर को घोषित किए गये जिसमें पल्लवी को 63वां स्थान मिला है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पल्लवी के पिता पेंटिंग वर्क करते हैं, जबकि माँ सिलाई काम करती है. पल्लवी की बहन एक बैंक में कार्यरत हैं. जबकि भाई की पढ़ाई सोशल वर्क कॉलेज में जारी है.
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने कहा था कि गरीबी और पिछड़ेपन के उन्मूलन तथा समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए शिक्षा ही एकमात्र हथियार हैं जिसका इस्तेमाल पल्लवी ने बखूबी किया है. पीआर न्यूज प्रतिनिधि से बातचीत में पल्लवी ने बताया कि, उसने बचपन से ही यूपीएससी का सपना देखना शुरू कर दिया था. लेकिन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पुणे की एक कंपनी में काम करना शुरू कर दिया. परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय थी. पल्लवी ने कहा कि यूपीएससी की तैयारी के लिए एक बड़ी रकम की जरूरत थी, जिसके लिए जॉब करना आवश्यक था. पल्लवी ने जॉब के वेतन से यूपीएससी की तैयारी का अनुमानित खर्च एकत्र किया था.
पल्लवी ने कहा कि वह भविष्य में शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करना चाहती है.
पल्लवी ने पीआर न्यूज के माध्यम से युवाओं के लिए एक संदेश में कहा कि, युवा किसी भी परिस्थिति में अपने सपनों से समझौता ना करें. युवा अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठोर परिश्रम ले और पढ़ाई के दम पर सफलता हासिल करें.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है