टी-20 सीरीज : भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने जड़ें 16 छक्के…

इंदौर :- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इसके जबाव में टीम इंडिया 18.3 ओवर में 178 रन ही बना सकी और मैच 49 रन से हार गई।
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अनचाहे रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। यह सीरीज खत्म होने के साथ ही रोहित शर्मा ने लगातार 10 वीं सीरीज में जीत हासिल की।
इंदौर में हुई छक्कों की बरसात
इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कुल 16 छक्के लगाए। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका था, जब भारत के खिलाफ किसी मैच में 15 से ज्यादा छक्के लगे। इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज ने लॉडरहिल के मैदान पर भारत के खिलाफ 21 छक्के लगाए थे। वहीं, 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिजटाउन में भारत के खिलाफ 16 छक्के लगाए थे। अब दक्षिण अफ्रीका ने इंदौर में 16 छक्के लगाए हैं। 2019 में वेस्टइंडीज की टीम ने हैदराबाद में भी भारत के खिलाफ 15 छक्के लगाए थे।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है