जम्मू-कश्मीर के डीजीपी जेल हेमंत कुमार लोहिया का बेरहमी से मर्डर!

पीआर न्यूज, जम्मू :- जम्मू-कश्मीर के डीजीपी जेल हेमंत कुमार लोहिया की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या तब हुई जब वह दोस्त संजीव खजूरिया के घर पत्नी के साथ खाने पर गए थे. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया हैं. हत्या का शक डीजीपी के फरार हेल्पर – नौकर रामबन निवासी यासिर पर है जो सीसीटीवी फुटेज में वारदात के बाद भागता नजर आया है. इस हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है.
कब हुई हत्या की वारदात
दोमाना क्षेत्र के उदयवाला में डीजीपी लोहिया अपने दोस्त संजीव खजूरिया के घर पत्नी के साथ गए थे. डीजीपी के दोस्त संजीव खजूरिया का भाई राजू खजूरिया पुलिस में एसपीओ है, जो फिलहाल संजीव का पीएसओ भी है. बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद राजू खजूरिया ने अपने घरेलू नौकर यासिर को लोहिया मसाज करने के लिए कहा. इसके बाद दोनों, नौकर यासिर और डीजीपी लोहिया नीचे के कमरे में चले गए. कुछ देर बाद डीजीपी की चीख पुकार सुनकर दोस्त संजीव तथा उसके परिवार वाले नीचे आए. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. उसे तोड़कर वे कमरे में दाखिल हुए तो डीजीपी लोहिया को रक्तरंजित हालत में पड़े पाया. उनका गला रेतने समेत शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से वार के निशान थे. पेट पर भी चोट के निशान मिले. सिर भी जला हुआ था.
इस मामले में संजीव खजूरिया के छोटे भाई राजू खजूरिया को देर रात पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. राजू पुलिस कर्मी है जो संजीव खजूरिया के साथ बतौर निजी सुरक्षा कर्मी के तौर पर तैनात था. दोमाना थाने में उससे पूछताछ हो रही है. जिस समय उसे हिरासत में लिया गया वह पुलिस वर्दी में था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को यह जानकारी दी है. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इसे ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण‘ घटना बताया और कहा कि यासिर नामक घरेलू सहायक को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है, जो फरार है. सिंह ने बताया कि संदिग्ध ने 57 वर्षीय लोहिया के शव को आग लगाने का भी प्रयास किया.

मृतक डीजीपी (जेल) हेमंत कुमार लोहिया तथा मौके पर जांच दल – फोटो सोशल मीडिया


लोहिया को अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था.
पुलिस प्रमुख ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि लोहिया ने अपने पैर में कुछ तेल लगवाया होगा जिसमें कुछ सूजन दिखाई दे रही थी. उन्होंने कहा कि हत्यारे ने पहले लोहिया को गला रेतकर मौत के घाट उतारा, उनके गले को काटने के लिए केचप की टूटी हुई बोतल का इस्तेमाल किया था तथा बाद में शव को आग लगाने की कोशिश की.
उन्होंने कहा कि अधिकारी के आवास पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने लोहिया के कमरे के अंदर आग देखी और उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण इसे तोड़ दिया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि घटनास्थल की प्रारंभिक जांच हत्या की ओर इशारा कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘घरेलू सहायक फरार है. उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.‘ उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक और अपराध दल मौके पर हैं. उपरोक्त हत्या के मामले में युद्धस्तर पर जांच जारी है.

टीआरएफ ने ली हत्या की जिम्मेदारी
मामले में टीआरएफ ने बयान जारी करके कहा है कि हमारे स्पेशल स्क्वायड ने जम्मू के उदयवाला में खुफिया ऑपरेशन को अंजाम दिया है. डीजी पुलिस जेल हेमंत कुमार लोहिया की हत्या कर दी. आतंकी संगठन का कहना है कि हाई प्रोफाइल ऑपरेशन की यह शुरुआत है. साथ ही चेतावनी दी है कि हम कहीं भी किसी पर भी हमला कर सकते हैं.

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है