नागपुर जिले की ग्रामपंचायतों में भ्रष्ट्राचार का बोलबाला! नांद गुट-ग्रामपंचायत खां गया गरीबों का हक…

पीआर न्यूज, नागपुर : नागपुर जिले की ज्यादातर ग्रामपंचायतों में भ्रष्ट्राचार उफान पर हैं. पिछले कुछ दिनों से पीआर न्यूज लगातार जिले की अलग – अलग ग्रामपंचायतों में हो रहे भ्रष्ट्राचार को उजागर करता रहा है. कहीं नल योजनाओं के नाम पर तो कहीं आवास योजना, कहीं मनरेगा तो कहीं 15 वे वित्त आयोग के फंड में अनियमितता हैं.
ताजा मामला भिवापुर तहसील की सबसे बड़ी नांद गुट-ग्रामपंचायत के तहत ग्राम पांजरेपार की नल योजना के विस्तारित कार्य में धांधली की शिकायत नागरिकों ने जिला कलेक्टर से की है. मामला बेहद संगीन होकर खुद गांव के सजग नागरिकों ने कार्य में वित्तीय गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी के साथ ही राज्य के जलापूर्ति मंत्री व जलापूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी शिकायत की है.
नागरिकों ने अपनी शिकायत में कहा कि काम पूरा होने से पहले ही ग्राम पंचायत नांद द्वारा अधूरे कार्य का पूरा बिल पारित कर राशि खर्च करने का आरोप लगाया है. इतनी राशि खर्च करने के बाद भी ग्रामीण आज तक पेयजल की समस्याओं का सामना कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने की सर्वांगीण जांच की मांग
मामला पिछले वर्ष 2021 का हैं जब नांद जि.प. जलापूर्ति विभाग ने नल योजना के विस्तारित कार्य के लिए 7.13 लाख रुपए की योजना को मंजूरी प्रदान की. काम अधूरा ही रहा और मई 2022 में पूरी राशि दे दी गई. ऐसा आरोप ग्राम वासियों ने लगाया है. वर्तमान स्थिति में गांव वालों की पेयजल की समस्या फिर होने लगी. जिसके बाद नांद ग्राम पंचायत से शिकायत की गई. इसके बाद उपसरपंच रवि अंबुलकर ने वस्तुस्थिति की जांच की जांच करने पर पता चला कि पुरानी व्यवस्था से ही पानी सप्लाई हो रही है. जिसकी वजह से मोटर पंप जल चुका है. वहीं विस्तारित कार्य प्रस्तावित योजना के अनुसार नहीं हुए हैं.
पीआर न्यूज ने मामले की जांच पड़ताल की तो पाया कि उपरोक्त
जलापूर्ति योजना के विस्तारित नल लाइनों, वॉल्व के कार्य कभी हुये ही नहीं है. योजना का प्रारूप तैयार करने के बाद कार्यादेश दिखाकर मार्च 2022 में काम पूरा होना दिखाया और पूरा बिल भुगतान कर दिया गया है. मामले में ग्रामसेवक, सरपंच, ठेकेदार और जलापूर्ति विभाग के शाखा अभियंता की भी मिलीभगत होने के पुख्ता सबूत हैं.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है