पीएम मोदी ने किया 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन, समारोह जारी…

पीआर न्यूज, अहमदाबाद :- देश में सात साल बाद राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। 36वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन समारोह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद के स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। यहां वह देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों को संबोधित करेंगे। गुजरात को पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है और इस बार इन खेलों के लिए किसी शहर का नाम नहीं तय किया गया है। राज्य के छह शहरों में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। ये छह शहर अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर हैं।
राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 29 सितंबर को होगी और 12 अक्तूबर को यह प्रतियोगिता खत्म होगी। 13 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 36 खेलों में करीब सात हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे। कुछ इवेंट्स की शुरुआत पहले ही हो चुकी है, वहीं कई स्पोर्टिंग इवेंट्स शुक्रवार से खेले जाएंगे। इसमें मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और नीरज चोपड़ा सहित खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी।
इन खेलों में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी
एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, भारतीय तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बीच स्पोर्ट्स, बॉक्सिंग, कैनोइंग, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बॉल, मल्लखंभ, नेटबॉल, रोलर स्पोर्ट्स, रोइंग, रग्बी 7s, शूटिंग, सॉफ्ट टेनिस, सॉफ्टबॉल, स्क्वैश, टेबल टेनिस, टेनिस, ट्रायथेलॉन, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशु और योगासन शामिल हैं।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है