दिव्यांगों के साथ घोर मजाक! सांसद हेमा मालिनी के ट्राईसाइकिलें बांटते ही, पुर्जे हाथ में आ गए?

पीआर न्यूज, मथुरा :- कुदरत ने जिनके साथ अन्याय किया, मथुरा के अधिकारियों ने उनके साथ मजाक कर डाला। राजीव भवन में शनिवार को दिव्यांगजनों को सांसद हेमा मालिनी और विधायक पूरन प्रकाश ने ट्राईसाइकिल बांटीं। इस दौरान कई दिव्यांगों को पहियों में बिना हवा के ही ट्राईसाइकिलें सौंपी गईं। यह देख कई दिव्यांगजनों को रोना तक आ गया। उन्हें धक्का लगवाना पड़ा, तब नजदीक जाकर दुकान पर जाकर टायरों में हवा डलवाई। इतना ही नहीं किसी ट्राईसाइकिल का पुर्जा हाथ में आ गया तो किसी की चेन उतर गई।
दिव्यांगजन शक्ति विभाग की ओर से 75 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल बांटी गईं। इसमें विभाग की घोर लापरवाही बरती गईं। एक दिन पहले इन ट्राईसाइकिल को चेक तक नहीं किया। जैसी हैं वैसी ही यह ट्राईसाइकिल बांटी जाने लगीं, उनमें से अधिकांश की हवा निकलने लगी, कुछ के हैंडल निकल कर हाथ में आ गए। ऐसे में दिव्यांगजन उन्हें कैसे ले जाते ?
कुछ दिव्यांगजनों ने ट्राईसाइकिल को लौटा दिया। कुछ किसी तरह ट्राईसाइकिल को दुकान तक ले गए और हवा डलवाई। मामला मीडिया में आते ही सांसद और विधायक ने विभाग की जिम्मेदार अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्य से इसे दुरुस्त करने को कहते अपना पल्ला झाड़ लिया है।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है