रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट करियर से लिया संन्यास, आईपीएल में भी नहीं आएंगे नजर…

पीआर न्यूज खेल ब्यूरों :- भारत को 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को संन्यास का एलान किया। 36 साल के उथप्पा अब आईपीएल में भी नजर नहीं आएंगे।
उथप्पा ने संन्यास का एलान करते हुए ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा- अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। हालांकि, सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।
उथप्पा ने लिखा- प्रोफेशनल क्रिकेट खेले मुझे 20 साल गुजर चुके हैं। देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का पल रहा है। इस दौरान कई उतार-चढ़ाव आए। यह काफी चुनौतीपूर्ण और मजेदार रहा है। इससे मुझे एक इंसान के रूप में बढ़ने में मदद मिली। हालांकि, अब मैंने रिटायर होने का फैसला लिया है। इस मौके पर मैं बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और बोर्ड के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने मेरे करियर में मुझे काफी समर्थन दिया। साथ ही मैं कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और केरल क्रिकेट एसोसिएशन को मौका देने के लिए भी धन्यवाद देना चाहूंगा।

उथप्पा का क्रिकेट करियर
उथप्पा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 46 वनडे और 13 टी-20 खेले। वनडे में उनके नाम 25.94 की औसत से 934 रन हैं। इनमें छह अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उथप्पा के नाम 24.9 की औसत और 118.01 के स्ट्राइक रेट से 249 रन हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। वह 2007 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के हिस्सा थे। इसके अलावा उथप्पा आईपीएल में 205 मुकाबले खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने 27.51 की औसत और 130.55 के स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में 27 अर्धशतक जड़े हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 88 रन का रहा है।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है