‘तलाक उत्सव’ देख लो भाई भारत में कहा मनाया जायेगा?

पीआर न्यूज, भोपाल :- भोपाल में एक अलग ही आयोजन होने का दावा किया जा रहा है. देश का पहला तलाक उत्सव मनाने के लिए डायवोर्स डिक्री प्राप्त करने वाले 18 पुरुष और उनके परिजन शामिल होने वाले हैं. भोपाल की भाई वेलफेयर सोसायटी 18 सितंबर को तलाक उत्सव का आयोजन कर रही है. 5 से 10 साल की लंबी लड़ाई के बाद मिले तलाक की खुशी मनाने के लिए कार्ड छपवाकर 200 मेहमानों को बुलाया जा रहा है. इसका कार्ड वायरल हो गया है.
भाई वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जकी अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पुरानी जिंदगी से बाहर निकालकर नई जिंदगी में आगे बढ़ाना है. पुरुष अपनी शादी में 2 हजार लोगों को बुलाता है. इसके बाद तलाक उसको गहरा सदमा दे जाता है. उन्होंने बताया कि पुरुषों पर घरेलू हिंसा, भरण पोषण, दहेज प्रताड़ना जैसे झूठे केस लगा दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में 100 में से 2 प्रतिशत में ही सजा हो पाती है, क्योंकि झूठे मामले कोर्ट में टिक नहीं पाते हैं. ये लोग कोर्ट में लंबी लड़ाई के बाद टूट जाते हैं. ऐसे लोग मानसिक प्रताड़ना से गुजरते हैं. उनको इससे बाहर निकालना जरूरी है.
सेरेमनी में खास रस्मे
तलाक उत्सव में शादी के समान ही अलग-अलग रस्में होंगी. इसमें जेंट्स संगीत, जयमाला विसर्जन, बारात निर्गमन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, मानव सम्मान में कार्य करने के लिए 7 कदम और 7 प्रतिज्ञा भी दिलाई जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा विवाह विच्छेद की डिक्री वितरण की जाएगी. यहां खाने मे मीठे के साथ दाल-बाफले समेत अन्य व्यजंन रहेगा. कार्यक्रम में 200 लोग शामिल होंगे.
सोसाइटी के 9 हजार सदस्य
जकी अहमद ने मीडिया को बताया कि मध्य प्रदेश में सोसायटी के 9 हजार सदस्य हैं. जो कोर्ट में तलाक के केस का सामना कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी सोसायटी मानसिक, सामाजिक, आर्थिक रूप से तलाक की लड़ाई लड़ते हुए टूट चुके लोगों के साथ खड़ी रहती है. इस तरह के मामले में लंबी लड़ाई के बाद बड़ी राशि देकर छुटकारा मिलता है.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…
मीडिया में न्यूज देने के लिए संपर्क करें :- 9604171817

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है