जैसे ही वो बुलाती मनचले दौड़े चलें जाते, इसी को हनीट्रैप कहलाते!

पीआर न्यूज, बुलढाणा :- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘हनी ट्रैप’ के मामले का सुनाई देना एक आम बात है लेकिन अब यह बीमारी ग्रामीण इलाकों में भी पहुंच गई है. ताजा मामला बुलढाणा जिले का है जहां एक पूर्व सरपंच को हनी ट्रैप में फंसाये जाने का मामला सामने आया है. बुलढाणा में पिछले साल मई माह में भी हनी ट्रैप का मामला सामने आया था जिसमें फंसकर दो बच्चों के बाप ने आत्महत्या कर ली थी. ताजा मामला जिसमे एक महिला और उसके साथियों ने पूर्व सरपंच को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लेकमेल करने की योजना बनाई थी जिसके बाद इस मामले में आरोपी महिला ने पहले पूर्व सरपंच से फोन पर संपर्क साधा फिर उसे शरीरसुख का झांसा देकर एक सुनसान जगह पर बुलाया. महिला ने पूर्व सरपंच को शहर के एक डीएड कॉलेज के पीछे शांत जगह पर बुलाया था. पूर्व सरपंच जैसे ही वहां पहुंचा तो महिला निर्वस्त्र हो गई यह देखते ही पूर्व सरपंच ने अपना आपा खोया और निर्वस्त्र होकर कुछ करने लगा इतने में महिला के पांच साथी पहुंच गए. उन्होंने पूर्व सरपंच को धमकी दी की उन्होंने उसका वीडियो बना लिया है. अगर वो अपनी बदनामी नहीं चाहता है तो एक लाख रूपए दे.
पूर्व सरपंच ने रुपये देने से मना करते हुए जोर ज़बर्दस्ती की कोशिश की जिसपर आरोपियों ने पूर्व सरपंच से मारपीट करके उसकी जेब से साढ़े पांच हजार रुपये लूट लिए. जिसके बाद पूर्व सरपंच ने खुद पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने इस ‘देसी हनी ट्रैप’ गैंग का भंडाफोड़ कर महिला और साथियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने पूर्व सरपंच से मारपीट की और उससे पांच हजार रूपए छीन कर फरार हो गए. पूर्व सरपंच को खुद के साथ ठगी होने की आशंका होने के बाद खुद ही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा.
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को संजीदगी के लिया. यह घटना रविवार की थी लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 23 वर्षीय महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया. जाँच में पता चला की महिला और उसके साथियो ने इस देसी हनी ट्रेप के माध्यम से कई लोगों को निशाना बनाते हुए नगदी, मोबाइल और आभूषण लूटे है. गिरफ़्तार आरोपियों में कृष्णा भास्कर पवार, अजय सुनील विरशीद, रूपेश शंकर सोनवणे, संतोष सखाराम जाधव और एक 17 वर्षीय किशोर को महिला के साथ गिरफ़्तार किया गया है. देसी हनीट्रेप का हाईवोल्टेज मामला बुलढाणा सिटी पुलिस थाने में अपराध क्रमांक – 724/2022 कलम 395, 394, 120 (ब) धाराओं के तहत दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक प्रह्लाद काटकर के मार्गदर्शन में सह. निरीक्षक दिलीप पावर कर रहे हैं.
अन्य अपडेट खबरों के लिए बेल आइकन पर क्लिक कर सब्सस्क्रैईप करें और जुड़े रहें पीआर न्यूज से…

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है