यूएस में पायलट ने वॉलमार्ट स्टोर पर प्लेन क्रैश की दी धमकी, गवर्नर ने अलर्ट किया जारी…

एजेंसी न्यूज :- शनिवार सुबह से ही अमेरिका में माहौल अशांत हैं जिसकी वजह है, यहां मिसिपीपी के टुपेलो में पायलट ने शनिवार की सुबह (स्थानीय समयानुसार) वॉलमार्ट स्टोर पर विमान क्रैश कराने की धमकी दी। पायलट ने E911 (एटीसी) के साथ संपर्क किया और जानबूझकर वेस्ट मेन पर वॉलमार्ट में प्लेन क्रैश कराने की धमकी दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। स्टोर को खाली करा लिया गया है।
टुपेलो पुलिस विभाग (टीपीडी) मामले से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। गवर्नर टेट रीव्स ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना है कि सभी नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए।
अमेरिकी मीडिया के हवाले से टीपीडी को कॉल कर के इस बारे में बताया गया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि पायलट सुबह करीब पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) शहर के ऊपर से उड़ान भर था। उसने यह भी बताया कि विमान काफी देर से इलाके के ऊपर उड़ान भर रहा है। पुलिस ने बताया कि पायलट से सीधे बातचीत शुरू हो गई है। विमान तीन घंटे ज्यादा समय से यानी अब भी इलाके के ऊपर चक्कर लगा रहा है।
बताया जा रहा है कि पायलट एक छोटा विमान उड़ा है। इसकी पहचान बीचक्राफ्ट किंग एयर 90 के रूप में हुई है। इसे टुपेलो हवाई अड्डे से लिया गया था। यह विमान नौ सीटों वाला है, जिसमें दो इंजन हैं। टुपेलो पुलिस विभाग ने फेसबुक पोस्ट में बताया कि पुलिस इलाके के सभी स्टोरी खाली कर रही है। नागरिकों से उस क्षेत्र में जाने से बचने के लिए कहा जाता है, जब तक कि सबकुछ स्पष्ट न हो जाए।

न्यूज शेअर करने'के लिये यहा क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Translate »
न्यूज कॉपी करना क्राइम है